पेट्रोल हीरो स्प्लेंडर बाइक को बनाओ Hero Splendor Electric Bike, कम कीमत में

हीरो मोटोकॉर्प की Splendor बाइक भारत में सबसे ज्यादा बिक्री होने वाली बाइक में से एक है। यह बाइक सभी की लोकप्रिय बाइक है। लेकिन आजकल पेट्रोल के बढते कीमत के कारण लोग इलेक्ट्रिक बाइक को ज्यादा पसंद किया जा रही है। सभी पुरानी कंपनी टू व्हीलर निर्माता कंपनियां भी अपने प्रसिद्ध प्रोडक्ट को इलेक्ट्रिक अवतार में उतार रही है।
Splendor बाइक को पसंद करने वाले कस्टमर को भी Hero Splendor Electric Bike का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। लेकिन हीरो कंपनी ने अभी तक Splendor इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में कोई अधिकारिक घोसणा नहीं की है। लेकिन आप अपने पेट्रोल Splendor Bike को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकते हो, वो भी बहुत कम कीमत पर।
Hero Splendor Electric Bike
हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी एक भी बाइक को इलेक्ट्रिक वर्जन में अभी तक लांच नहीं किया है। लेकिन इस कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पेट्रोल से चलने वाली हीरो स्प्लेंडर को आप इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकते हो। हीरो स्प्लेंडर में इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट लगाकर इसे इलेक्ट्रिक बाइक में बदल सकते है।
Also read: धांसु लुक वाली नई JHEV Delta E5 Electric Bike, फुल चार्ज पर चलेगी 150 किमी, कीमत भी कम
मिलेगी 151 किलोमीटर की रेंज
मुंबई स्थित ठाणे की एक ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने स्प्लेंडर के लिए एक ऐसी किट बनाई है जिसे पेट्रोल बाइक में लगाकर इलेक्ट्रिक बाइक बना सकते है। यह किट लगाने के स्प्लेंडर बाइक बैटरी से चलेगी। इस बाइक की रेंज की बात करे तो यह बाइक एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम होगी।
Also Read: 150 किमी चलेगी फुल चार्ज पर Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत भी बजट में

कम कीमत में लगेगी इलेक्ट्रिक कन्वर्जन किट
ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 ने यह किट हीरो स्प्लेंडर के लिए बनाई गयी है और इस बाइक पर कई दिनों से इस किट का ट्रायल चल रहा है। अगर आपके पास भी स्प्लेंडर की बाइक है, तो आप अपनी बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट कर सकते है। ईवी स्टार्टअप कंपनी GoGoA1 द्वारा हीरो स्प्लेंडर के लिए बनाई गई इस इलेक्ट्रिक किट को RTO की ओर से मंजूरी भी मिल गई है।
Also Read: 221 किमी के साथ आई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक, लुक और फीचर्स में सबसे खास
अब कन्वर्जन किट की कीमत की बात करें तो हीरो स्प्लेंडर ईवी कन्वर्जन किट की कीमत 35,000 रुपये है। इसके अलावा इस किट पर 6300 रुपये जीएसटी लगने के बाद करीब 42 हजार रुपये की होगी। हीरो स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक बाइक में कन्वर्ट करने के लिए बाइक की कीमत के अलावा 42 हज़ार रूपए और खर्च करने पड़ेंगे।
हाल ही में इंटरनेट पर कुछ खबरें चल रही थी जिसमे हीरो कंपनी अपने सबसे लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर को इलेक्ट्रिक में लॉन्च कर रही है। इंटरनेट पर चल रही यह खबरे झूठी है। हीरो कंपनी का कहना है की कंपनी स्प्लेंडर प्लस का कोई भी इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च नहीं कर रही है।