Ola और Tvs iQube को देता है टक्कर Ampere का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, 107 किमी चलेगा फुल चार्ज पर  

हर दिन भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे है। ग्रीव्स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के Ampere Primus Electric Scooter के बारे में बात करेंगे। यह स्कूटर रेंज और कीमत के मामले में  TVS iQube S और  Ola S1 Air जैसे बड़े ब्रांड को टक्कर देता है।

यदि आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदना का प्लान बना रहे है, तो यह स्कूटर आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में Ampere Primus इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

इस स्कूटर के रेंज के रेंज की बात करे तो इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 107 किलोमीटर की रेंज मिलती है। यह स्कूटर चार आकर्षक कलर में उपलब्ध है, इसमें हिमालयन व्हाइट, हैवलॉक ब्लू, बक ब्लैक और रॉयल ऑरेंज शामिल है। यह स्कूटर 4.2 सेकंड में 0 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकता है।

Also Read: 127 किमी रेंज के साथ जल्द लांच होगा Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर, 35 मिनट में होगा चार्ज

इस स्कूटर में 3Kwh की Lithium Ferro Phosphate बैटरी दी गई है, जो कि IP67 रेटेड बैटरी है। इस बैटरी को 4kW मिड-माउंटेड मोटर से जोड़ा गया है। इस स्कूटर टॉप स्पीड 77 किलोमीटर प्रति घंटा है। इस स्कूटर की बैटरी को चार्ज होने में लगभग 5 घंटे लगते है।

इस स्कूटर की बैटरी पर 3 साल/ 30,000 किमी की वारंटी दी जाती है। इसे एक्सटेंड करके 5 साल/ 50,000 किमी कर सकते है।

Also Read: कम बजट में ख़रीदे Ujaas eSpa LA Electric Scooter, फुल चार्ज पर चलेगा 60 किमी

Ampere Primus Electric Scooter
Ampere Primus, Image: Google

इस स्कूटर में कई एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमे राइडर को स्पीड, बैटरी स्टेटस, और आवश्यक वार्निंग लाइट्स को दिखता है। इसके अलावा आरामदायक सीटिंग, लॉन्ग लेगरूम और 22 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।

इसमें आपको चार रीडिंग मोड इको, सिटी, पावर और रिवर्स  मोड्स शामिल है। इस स्कूटर के फ्रंट और रियर व्हील व्हील में डिस्क ब्रेक दिए है। इसमें फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलिस्कोपिक और रियर में डुअल शॉकर सस्पेंशन दिया गया है।

Also Read: Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ते में ख़रीदे, फुल चार्ज पर चलेगा 120 किमी

इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 1,19,900 रुपये है।

Also Read: Ola और Ather से बेहतर है Pure EV Epluto 7G स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 151 किमी, कीमत भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *