Ola को देता है टक्कर Bajaj Chetak Electric Scooter, 126 Km की रेंज के साथ कीमत भी बजट में

पुरानी ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने अपना सबसे फेमस स्कूटर मार्केट में इलेक्ट्रिक अवतार में लांच किया है जो मार्केट में आने के बाद ola और Ather जैसी कंपनी को टक्कर दे रहा है। आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो बजाज का Bajaj Chetak Electric Scooter एक अच्छा विकल्प हो सकता है।

इस आर्टिकल में बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, तो चलिए जानते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह स्कूटर 5 कलर में उपलब्ध है। इसमें हेज़ल नट, ब्रूकली ब्लैक, इंडिगो मेटलिक, मैट कोर्से ग्रे, साइबर वाइट शामिल है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 113-126 Km की रेंज मिलती है, यह स्कूटर 4.3 घंटे में फुल चार्ज होता है। इसका वजन 134Kg है। मार्केट में Bajaj Chetak  का मुकाबला Ather 450S, Ather 450X और  Honda Activa 6G से होगा।

Also Read: Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21,000 रूपए की छूट, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किमी

Bajaj Chetak Electric Scooter Price in Delhi
Bajaj Chetak, Image: Google

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4 kW की BLDC मोटर लगी होती है इस मोटर के साथ 3.2 kwh की lithium-ion बैटरी दी गई है, जो 126 Km की रेंज देने में सक्षम है।

Also Read: 194 किमी दौड़ेगी सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में मचायेगी धूम, कीमत भी कम

Bajaj Chetak Electric Scooter Price in Delhi

VariantsEx-Showroom Price
Chetak Urbane Standard [2024]Rs. 1,17,902
Chetak Urbane TecPac [2024]Rs. 1,24,567
Chetak Premium [2024]Rs.  1,41,298
Chetak Premium Edition [2023]Rs. 1,43,379

Also Read: Okinawa iPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाई धूम, 137 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

  • 5 इंच TFT डिस्प्ले
  • टर्न बाय टर्न नेविगेशन
  • राइडिंग मोड – Eco, Sport and Reverse modes
  • की-लेस एक्सेस
  • व्हील रिम्स पर डीकल ब्रांडिंग
  • बॉडी-कलर रियर व्यू मिरर
  • ग्रैब हैंडल 
  • एक डुअल-टोन सीट
  • पिलियन फुटरेस्ट
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक
  • रियर ड्रम ब्रेक

Also Read: 10,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, बैटरी पर मिलेगी 8 साल की वारंटी

Bajaj Chetak Electric Scooter Price in Delhi
Bajaj Chetak, Image: Google
Motor TypeBLDC
Charging Time4.3 Hr
Range113 – 126 km/charge
Tyre TypeTubeless
Battery3.2 Kwh
Battery TypeLi-ion
Top Speed73 km/Hr
Kerb Weight134 Kg
Ground Clearance160 mm

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *