फुल चार्ज करने पर चलेगा 115 किमी, BGauss D15i Electric Scooter की कीमत भी कम, मिलेगे एडवांस फीचर्स

भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में बहुत सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर उपलब्ध है। लेकिन ऐसे स्कूटर कम ही है जिसमे आपको बेहतर रेंज के साथ स्कूटर की कीमत भी कम हो। आज हम BGauss D15i Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको शानदार रेंज के साथ कीमत भी आपके बजट में होने वाली है।
यह स्कूटर शानदार रेंज और कम कीमत के कारण ओला जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर को टक्कर देने में सक्षम है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक लाख तक के बजट वाले कस्टमर के लिए एक बेहतर विकल्प है। इस आर्टिकल में BGauss D15i इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।
BGauss D15i Electric Scooter
BGauss D15i इलेक्ट्रिक स्कूटर BGauss D15 का बेस वेरिंट्स है, इसमें आपको बहुत ही शानदार कलर देखने को मिल जाते है। यह स्कूटर 6 कलर एंथ्रेसाइट क्वार्टज़, मैट ब्लैक एंड सिल्वर, अल्पाइन ग्रीन, ग्लिस्टेनिंग ब्लू , रेसिंग रेड, पर्ल वाइट में उपलब्ध है।
इस स्कूटर के रेंज की बात करे तो इसमें आपको फुल चार्ज करने पर 115 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है। इस स्कूटर का वजन 119 किलोग्राम है।
Also Read: 15 मिनट में चार्ज होंगा यह Electric Auto, फुल चार्ज करने पर 126 किमी चलेगा
BGauss D15i Electric Scooter Battery & Motor
इस स्कूटर में पावरफुल PMSM हब मोटर लगी होती है, जो 1500 वाट पॉवर और 110 Nm पीक टार्क जनरेट करती है। जो कि 60 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस मोटर को पॉवर देने के लिए 3.2kWh की लिथियम आयन बैटरी दी जाती है जिसके कारण फुल चार्ज करने पर 115 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
Also Read: वारंटी का धमाका! हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी पर 8 लाख किमी की वारंटी, 304Km की रेंज

BGauss D15i Electric Scooter Features
BGauss D15i Electric Scooter में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है, इस कारण यह स्कूटर अपने सेगमेंट में इतने कम बजट में बेस्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर है। फीचर्स की की बात करे तो इसमें एलईडी हेडलाइट, साइड स्टैंड सेंसर, शोर्ट सर्किट प्रोटेक्शन, ऑटोमेटिक सेल्फ स्टार्ट बटन, डिस्टेंस टू एमटी, कंफर्टेबल सीट, डिजिटल मीटर, ट्रिप मीटर, टच स्क्रीन डिस्प्ले, ओडोमीटर, स्पीडोमीटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस स्कूटर में फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए है इसके साथ इसमें 16 इंच के एलाय व्हील देखने को मिलते है। इसके फ्रंट में हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक और रियर में डबल हाइड्रोलिक स्प्रिंग सस्पेंशन दिए है।
Also Read: Oben Rorr Electric Bike को 2 घंटे में चार्ज करे, 187 किमी चलेगी फुल चार्ज पर
BGauss D15i Electric Scooter Price
BGauss D15i इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की कीमत आपके बजट में होने वाली वाली है। इस स्कूटर को आप 1,46,191 रूपए की कीमत में खरीद सकते है। इस स्कूटर को आप इसकी वेबसाइट पर जाकर 499 रूपए में बुक कर सके हो या फिर डीलरशिप पर जाकर बुक कर सकते है।
Also Read: 160 किमी की रेंज के साथ Okaya Faast F4 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त फीचर्स के साथ कीमत भी कम
BGauss D15i Electric Scooter Specifications
Motor type | PMSM |
Motor Power | 3.1 kW |
Peak Torque | 110 Nm |
Charging Time | 5.3 Hr |
Range | 115 km/charge |
Battery Capacity | 3.2kWh |
Battery type | Lithium-ion |
Top Speed | 60 km/Hr |
Kerb Weight | 109 Kg |