BYD Seal सेडान 650 किमी चलेगी फुल चार्ज पर, फीचर्स भी जबरदस्त, जाने कीमत

आप भी Electric Car खरीदना चाहते हो तो BYD की BYD Seal एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में BYD Seal Price के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है जैसे BYD Seal Price in India और Range के बारे में।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications और अन्य Features के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

BYD Seal एक इलेक्ट्रिक  कार है, जो कि 3 वेरिंट्स में उपलब्ध है इसमें आपको 4 कलर आप्शन मिल जाते है। इस कार को फुल चार्ज करने पर 510-580 Km की रेंज मिलती है। इस कार की बैटरी को (30-80%) चार्ज होने में 150kW चार्जर से 26 मिनट का समय लगता है। मार्केट में BYD Seal का मुकाबला BMW i4, Hyundai Ioniq 5 और  Kia EV6 से रहेगा।

Also Read: 461 किमी चलेगी MG ZS EV कार फुल चार्ज पर, फीचर्स और लुक में सबसे बेस्ट

BYD Seal Price in India
BYD Seal, Image: Google

BYD Seal में 2 बैटरी पैक आप्शन देखने को मिलेंगे और यह कार 3 वेरिंट्स में उपलब्ध होंगी।

  • BYD Seal की 61.4 kWh बैटरी के साथ सिंगल मोटर (204 PS/ 310 Nm) मिलेंगी, जिसमे 510 Km की रेंज मिलती है।
  • BYD Seal की 82.5 kWh बैटरी के साथ सिंगल मोटर (313 PS/ 360 Nm) मिलेंगी, जिसमे 650 Km की रेंज मिलती है।
  • BYD Seal की 82.5 kWh बैटरी के साथ ड्यूल मोटर(560 PS/ 670 Nm) मिलेंगी, जिसमे 580 Km की रेंज मिलती है।

BYD Seal में 4 कलर आप्शन उपलब्ध है, जो कार को प्रीमियम लुक देते है।

  • Arctic Blue
  • Atlantis Gray
  • Cosmos Black
  • Aurora White

Also Read: महिंद्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV e8 मार्केट में मचाएंगी धूम, दमदार लुक के साथ मिलेगे कुछ हटके फीचर्स

BYD Seal Price in India
BYD Seal, Image: Google
  • BYD Seal की 61.4 kWh बैटरी के साथ सिंगल मोटर (204 PS/ 310 Nm) मिलेंगी, जिसमे 510 Km की रेंज मिलती है।
  • BYD Seal की 82.5 kWh बैटरी के साथ सिंगल मोटर (313 PS/ 360 Nm) मिलेंगी, जिसमे 650 Km की रेंज मिलती है।
  • BYD Seal की 82.5 kWh बैटरी के साथ ड्यूल मोटर(560 PS/ 670 Nm) मिलेंगी, जिसमे 580 Km की रेंज मिलती है।

BYD Seal में बैटरी को चार्ज होने में DC-150 kw (30-80%) चार्जर से 26 मिनट का समय लगता है, वही AC -11 kw (0-100%) चार्जर से 8.6 घंटे का समय लगता है।

यह एक इलेक्ट्रिक  कार है, जो कि 3 वेरिंट्स में उपलब्ध है इसमें आपको 4 कलर आप्शन मिल जाते है। यह कार 3 वेरिंट्स Seal Dynamic Range, Seal Premium Range,Seal Performance में उपलब्ध है। इस कार की ex-showroom कीमत 41 लाख रूपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की कीमत 53 लाख तक जाती है।

VariantsEx-Showroom Price
Seal Dynamic Range
61.44 kWh, 510 km
Rs. 41 Lakh
Seal Premium Range
82.56 kWh, 650 km
Rs. 45.55 Lakh
Seal Performance
82.56 kWh, 580 km
Rs. 53 Lakh

Also Read: BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV कार चलेगी 521Km, धासु लुक के में सबसे खास फीचर्स

Motor Power313 PS
Max Torque360 Nm
Range510- 650 Km
Top Speed180 Km/h
Acceleration (0-100 Km/H)3.8 S
Battery Capacity 82.5 kwh
Battery TypeBlade Battery
Seating Capacity5
Charging Time(DC-150 kw (30-80%))26 min.
Fast Charging Yes
Traction Battery8 years/160,000
kilometers
Motor & Motor Controller8 years/150,000
kilometers

Also Read: Hyundai Kona Electric कार 28 रूपए में 50 Km चलेगी , फीचर्स और लुक भी जबरदस्त

BYD Seal Price in India
BYD Seal, Image: Google
  • 15.6 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम 
  • 10.25 इंच का फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर 
  • हेड-अप डिस्प्ले
  • ऑल-ग्लास रूफ
  • फ्लश-फिटिंग डोर हैंडल
  • स्प्लिट हेडलैंप डिजाइन
  • 4 बूमरैंग-साइड एलईडी
  • डे-टाइम रनिंग लाइट
  • रियर फुल-विड्थ एलईडी लाइट बार
  • 2 वायरलेस फ़ोन चार्जर
  • 8 एयरबैग्स
  • 360 डिग्री कैमरा
  • लेन कीप असिस्ट
  • ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर
  • ऑटो इमरजेंसी ब्रैकिंग
  • ADAS
  • ब्लाइंड स्पॉट मोनिटरिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *