13,000 रूपए का इंस्टेंट कैशबेक मिल रहा है Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, कीमत भी कम

भारतीय मार्केट में प्रतिदिन नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे है। कुछ स्कूटर की कीमत एक लाख रूपए से अधिक है, तो कुछ स्कूटर की कीमत एक लाख रूपए से कम है। आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बात करेगे, जिसमे आपको 100 किमी की रेंज मिलने वाली है, और इस स्कूटर की कीमत भी एक लाख रूपए से कम होने वाली है।
इस स्कूटर का नाम Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसमे आपको 100 किमी की रेंज मिलने वाली है और इसकी कीमत भी एक लाख रूपए से कम होने वाली है, तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में।
Gemopai Ryder SuperMax
यह एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह स्कूटर 6 कलर Blazing Red, Graphite Grey, Jazzy Neon, Sparkling White, Fluorescent Yellow और Electric Blue में उपलब्ध है। इस स्कूटर में 60 km/hr की टॉप स्पीड मिलने वाली है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 100 किमी की रेंज मिलती है, जो कि इतनी कम कीमत में एक बेहतर रेंज है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर सकते है।
Also Read: Ola को देता है टक्कर Bajaj Chetak Electric Scooter, 126 Km की रेंज के साथ कीमत भी बजट में
Gemopai Ryder SuperMax Battery & Motor
इस स्कूटर में काफी दमदार 1.8 kWh की लिथियम आयन बैटरी मिलती है, जिसे 1600 वाट की BLDC मोटर से जोड़ा गया है जो पीक पॉवर 2700 वाट ज़ेनरेट करता है। इस स्कूटर की बैटरी 3 साल की वारंटी के साथ आती है इस समय बैटरी में कुछ प्रॉब्लम होती है तो कंपनी इसे फ्री में रिप्लेस करके देती है।
Also Read: Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21,000 रूपए की छूट, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किमी

Gemopai Ryder SuperMax Features
इस स्कूटर काफी एडवांस फीचर्स मिलने वाले है इस स्कूटर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ स्मार्टफोन को एप्प द्वारा कनेक्टकर सकते है। इसमें 10 इंच के एलाय व्हील मिलते है इसके फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक देखने को मिलते है। इस स्कूटर में फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में ट्विन शॉक अब्सोर्बेर्स दिए गए है। इसके अलावा इस स्कूटर में एंटी थेफ्ट अलार्म और लाइव ट्रैकिंग जैसे फीचर्स भी दिए गये है।
Also Read: 194 किमी दौड़ेगी सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में मचायेगी धूम, कीमत भी कम
Gemopai Ryder SuperMax Specifications
Motor type | BLDC |
Peak Power | 2.7 kW |
Motor Power | 1.6 kW |
Charging Time | 5-6 Hr |
Range | 100 km/charge |
Battery Capacity | 1.8 kWh |
Battery type | Lithium-ion |
Top Speed | 60 km/Hr |
Kerb Weight | 80 Kg |
Maximum Load Capacity | 150 Kg |
Ground Clearance | 160 mm |
battery warranty | 3 years |
Also Read: 10,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, बैटरी पर मिलेगी 8 साल की वारंटी
Gemopai Electric Scooter Price
इस स्कूटर की कीमत की बात की जाये तो इस स्कूटर की कीमत आपके बजट में होने वाली है। इस स्कूटर की ओरिजिनल कीमत 79,999 रूपए है, लेकिन इस समय इस स्कूटर पर इंस्टेंट कॅशबेक 13,000 रूपए का दिया जा रहा है तो यह स्कूटर आप इस समय 66,999 रूपए में खरीद सकते हो।