Ola को देते है टक्कर Hero Vida Electric Scooter, कम कीमत में फीचर्स भी जबरदस्त

देश में बढ़ते इलेक्ट्रिक वाहन की डिमांड को देखते हुए मार्केट में हर दिन इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो रहे है। आप भी कम कीमत में अच्छी कंपनी का Electric Scooter खरीदना चाहते हो तो Hero Vida V1 के स्कूटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में Hero के इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

 इसमें आपको शानदार रेंज के साथ Attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications, फीचर्स, रेंज और कीमत के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

Vida V1 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, यह स्कूटर 5 कलर और 2 वेरिंट्स में उपलब्ध है । इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 100-110 Km की रेंज मिलती है, यह स्कूटर 65 मिनट में फुल चार्ज होता है। मार्केट में Vida V1 Pro का मुकाबला  Ather 450X, TVS iQube ST, Ola S1 Pro और Bajaj Chetak से रहेगा।

Also Read: Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 200KM चलेगा, 80KM की टॉप स्पीड के साथ कीमत भी कम

Hero Vida Electric Scooter Price
Hero Vida V1, Image: Google

Vida V1 का नया वेरिंट्स Hero Vida V1 Plus है, यह स्कूटर 5 कलर में उपलब्ध है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 100 Km की रेंज मिलती है, यह स्कूटर 65 मिनट में फुल चार्ज होता है। यह स्कूटर 0-40 kmph की रफ्तार 3.4 sec में पकड़ लेता है। इस स्कूटर की (ex-showroom) कीमत  97,800 रूपए तक जाती है।

हीरो मोटोकॉर्प ने Vida V1 Plus स्कूटर 1.15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत पर लॉन्च किया था। लेकिन इस स्कूटर को 97,800 रूपए में फिर से लॉन्चकिया गया है।

Hero Vida V1 Plus को फुल चार्ज करने पर 100 Km की रेंज मिलती है, वही Vida V1 Pro को फुल चार्ज करने पर 110 Km की रेंज मिलती है।

Hero Vida V1 Electric Scooter में 5 कलर आप्शन उपलब्ध है।

  •  Mat Abrax Orange
  • Mat Pearl White
  • Mat Sports Red
  • Mat Cyan.
  • Black

Also Read: Ola लायेगा आपकी बात को समझाने और खुद चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, AI तकनीक से लैस

Hero Vida Electric Scooter Price
Hero Vida V1, Image: Google

Hero Vida V1 Plus में 3.9 kW की PMSM मोटर लगी होती है, यह मोटर 3.44 kWh Li-ion की बैटरी के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है।

Hero Vida V1 Pro में 3.9 kW की PMSM मोटर लगी होती है, यह मोटर 3.94 kWh Li-ion की बैटरी के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 80kmph है।

Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर 2 वेरिंट्स में उपलब्ध है। यह स्कूटर 2 वेरिंट्स Vida V1 Plus, Vida V1 Pro में उपलब्ध है।इस स्कूटर की (ex-showroom) कीमत  1,02,700 से 1,30,200 रूपए तक जाती है।

VariantsEx-Showroom Price
Vida V1 PlusRs. 1,02,700
Vida V1 ProRs. 1,30,200

Also Read: 13,000 रूपए का इंस्टेंट कैशबेक मिल रहा है Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, कीमत भी कम

Motor Power3.9 kW
Peak Power6 kW.
Torque25 Nm
Charging Time(DC)1.2 km/min
Range 100-110 km/charge
Battery Capacity3.44 kWh/3.94 kWh
Battery typeLi-ion
Top Speed80 km/Hr
Kerb Weight124/125 Kg
Tyre TypeTubeless
Ground Clearance155 mm
Battery Warranty (Years)3 years/ 30,000 Km
Vehicle Warranty5 years/ 50,000 Km
Motor ProtectionIP68
Battery ProtectionIP67

Also Read: Ola को देता है टक्कर Bajaj Chetak Electric Scooter, 126 Km की रेंज के साथ कीमत भी बजट में

Hero Vida Electric Scooter Price
Hero Vida V1, Image: Google
  • 7 इंच TFT के साथ टच डिस्प्ले
  •  LED प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक
  • रियर ड्रम ब्रेक
  • टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क
  • सिंगल रियर शॉक एबसोर्बेर
  • ब्लूटूथ
  • टर्न बाय टर्न नेविगेशन
  • एंटी थेफ्ट अलर्ट
  • ट्रैक माय बाइक
  • जिओफेंसिंग
  • SOS अलर्ट विथ बटन
  • फॉलो मी होम लाइट
  • कीलेस एन्ट्री
  • इनकमिंग कॉल अलर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *