मोबाइल बनाने वाली कंपनी ने Huawei Luxeed S7 Electric Car की डिलीवरी शुरू की, 885 किमी चलेगी फुल चार्ज पर

Huawei चीन की कंपनी है, जो की एक मोबाईल निर्माता कंपनी है ,यह कंपनी चीन में मोबाइल के लिए फेमस कंपनी में से एक है। यह कंपनी मार्केट नए नए मोबाइल लांच करते रहती है। लेकिन अब इस कंपनी ने इलेक्ट्रिक कारों के निर्माण का कार्य शुरू कर दिया है। Huawei ने Chery Auto के साथ मिलकर नई Electric Car बनाई है जिसका नाम Huawei Luxeed S7 Electric Car दिया गया है।

इस कार में काफी एडवांस फीचर्स के साथ शानदार रेंज मिलने वाली है, तो चलिए जानते है इस कार के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

यह एक इलेक्ट्रिक सेडान कार है, जिसे Huawei ने Chery Auto के साथ मिलकर बनाया है। इस कार की रेंज की बात करे तो इस कार को फुल चार्ज करने पर 885 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इस कार के अन्य वेरिंट्स भी सिंगल चार्ज पर 550,630 और 705 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

इस कार को 5 मिनट चार्ज करने पर 215 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है और 15 मिनट चार्ज करने पर 430 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते है। इस कार में सिंगल और ड्यूल मोटर के आप्शन मिल जाते है।

Also Read: 250 किमी चलेगी भारत की पहली Vayve EVA Solar Car, जाने कब होंगी लांच

कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी शुरू कर दी है। इस कार की डिलीवरी पहले ही शुरू होने वाली थी, लेकिन सेमीकंडक्‍टर की कमी के कारण इस कार की डिलीवरी अब शुरू की गई है। अभी उन कस्टमर को कार की डिलीवरी की जा रही है जिन्होंने कुछ महीने पहले इस कार की बुकिंग की थी।

Also Read: 600 किमी की रेंज के साथ Kia EV3 SUV पेश, बेहतरीन फीचर्स के साथ चार्मिंग लुक

Huawei Luxeed S7 Electric Car
Huawei Luxeed S7, Image: Google

हुआवे की इस इलेक्ट्रिक कार में काफी बेहतरीन फीचर्स और शानदार लुक देखने को मिलता है। इस इलेक्ट्रिक कार में डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, ऑटोमैटिक ड्राइविंग सिस्‍टम और हार्मनी ओएस पावर्ड स्‍मार्ट कॉकपिट जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिल जाते है।

Also Read: Tata Tigor EV चलेगी 27 रूपए में 50 किमी, फीचर्स और लुक सबसे खास

Huawei की इस कार को आप 34600 डॉलर की कीमत पर खरीद सकते हो। इस कार की भारतीय रुपये में कीमत करीब 28.27 लाख रुपये तक जाती है।

Also Read: स्मार्टफोन बनाने वाली शाओमी की पहली Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार, 810 किमी दौड़ेगी सिंगल चार्ज में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *