धांसु लुक वाली नई JHEV Delta E5 Electric Bike, फुल चार्ज पर चलेगी 150 किमी, कीमत भी कम

भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में हर दिन नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे है। लेकिन जब स्पोर्ट्स बाइक की बात होती है तो स्पोर्ट्स इलेक्ट्रिक बाइक कम ही देखने को मिलती है। हाल ही में JHEV मोटर्स ने JHEV Delta E5 Electric Bike लांच की है, जिसमे धांसू लुक के साथ 150 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलती है।

इस इलेक्ट्रिक बाइक में शानदार रेंज के साथ एडवांस फीचर्स मिलते है यह बाइक स्पोर्ट्स बाइक जैसे देखती है। इस आर्टिकल में Delta E5 के बारे में पूरी जानकर मिलने वाली है, तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

यह धांसू लुक वाली इलेक्ट्रिक बाइक है जो कि सिंगल वेरिंट्स में आती है। यह बाइक येलो कलर में उपलब्ध है। इस बाइक की रेंज के बारे में बात करे इस बाइक को फुल चार्ज करने पर 120-150 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है।

इस बाइक को चलाने में बहुत ही कम पैसे खर्च करने पड़ते है। इस बाइक को एक किलोमीटर चलाने का खर्च 20 पैसे आता है, इस प्रकार इस बाइक को 50 किलोमीटर चलाने का खर्च केवल 10 रूपए आयेगा।

Also Read: 150 किमी चलेगी फुल चार्ज पर Delta R3 इलेक्ट्रिक बाइक, कीमत भी बजट में

इस बाइक में 3000 वाट की पावरफुल मोटर लगी होती है, इस कारण यह बाइक 85 किलोमीटर की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस मोटर को पॉवर देने के लिए 72 V 45 Ah कैपेसिटी वाली दमदार बैटरी पैक का उपयोग किया गया है, जिसे फुल चार्ज करने पर 150 किलोमीटर की धाकड़ रेंज ऑफर करती है। 

इस बाइक को चार्ज होने में 3-4 घंटे लगते है, लेकिन फास्ट चार्ज से यह 2-3 घंटे में चार्ज हो जाती है। इस बाइक की बैटरी पर 3 साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी मिलती है।

Also Read: 221 किमी के साथ आई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक, लुक और फीचर्स में सबसे खास

JHEV Delta E5 Electric Bike
JHEV Delta E5, Image: Google

इस इलेक्ट्रिक बाइक कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। इस बाइक आपको डिजिटल स्पीडोमीटर, एंटी थेफ्ट अलर्ट , ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्पीड कंट्रोल स्विच, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट्स जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।

इस बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक और रियर में हाइड्रोलिक सस्पेंशन दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक दिए गए है। इसमें 17 इंच के एलाय व्हील मिल जाते है।

Also Read: युवाओं के लिए लॉन्च हुई हाई स्पीड Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike, फुल चार्ज पर चलेगी 323 किमी

Delta E5 Electric Bike की कीमत की बात करे तो इस बाइक की कीमत आपके बजट से थोडा ज्यादा हो सकती है लेकिन इस बाइक के लुक और रेंज के हिसाब से यह कीमत सही हो सकती है। इस बाइक को भारतीय मार्केट में 1,45,999 रूपए में लांच किया गया है।

Also Read: 20,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Revolt RV400 Electric Bike पर, 150 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

Motor Power3 kw
Charging Time3-4 Hr
Range120-150 km/charge
Battery Capacity72 V 45 Ah
Top Speed85km/Hr
Vehicle warranty3 years
battery warranty3 years/40,000 KMs

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *