Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21,000 रूपए की छूट, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किमी

आजकल इलेक्ट्रिक व्हीकल में लोगो की रूचि काफी बढ़ रही है, लेकिन मार्केट इतने सारे इलेक्ट्रिक व्हीकल हर दिन लांच हो रहे है, जिसके कारण लोगो को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस स्कूटर को ख़रीदे। आज हम Komaki के Komaki LY Electric Scooter के बारे में बताने वाले है जिसमे 200 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है। सभी ग्राहक यही चाहते है कि वह अधिक दुरी तय करने वाले स्कूटर ही ख़रीदे।

इसके अलावा इस स्कूटर की कीमत भी बजट में होने वाली है। यह स्कूटर रेंज और फीचर्स के मामले में Ola और Ather जैसे स्कूटर को टक्कर देता है, तो चलिए जानते इस स्कूटर के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

यह स्कूटर बहुत ही शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है, इतनी कीमत में ऐसे रेंज वाले स्कूटर बहुत ही कम देखने को मिलेगे। यह स्कूटर 3 कलर में उपलब्ध है। इसमें स्टील ग्रे, चेरी रेड, और जेट ब्लैक शामिल है। यह स्कूटर सिंगल और डबल बैटरी में उपलब्ध है।

इसमें 2 वेरिंट्स आते है। यह वेरिंट्स सिंगल और डबल बैटरी में आते है। इस स्कूटर में रेंज की बात करे तो सिंगल बैटरी वेरिंट्स को फुल चार्ज करने पर 80-100 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है, वही ड्यूल बैटरी में 160-200 किलोमीटर की रेंज मिलने वाली है।

Also Read: 194 किमी दौड़ेगी सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में मचायेगी धूम, कीमत भी कम

इस स्कूटर में 3000 वाट की पावरफुल हब मोटर मिलने वाली है, इस मोटर के कारण यह स्कूटर 50-60 किलोमीटर की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस मोटर को पॉवर देने के लिए इसमें लिथियम आयन फास्फेट बैटरी देखने को मिलेगी। इस बैटरी को 0-100 प्रतिशत चार्ज होने में 4.55 घंटे का समय लगता है। यह स्कूटर रिमूवेबल सिंगल और डबल बैटरी में आता है, जिसे आप स्कूटर से निकल कर आसानी से चार्ज कर सकते हो।

Also Read: Okinawa iPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाई धूम, 137 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

Komaki LY Electric Scooter
Komaki LY, Image: Google

इस स्कूटर में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवेर्स मोड, TFT डिजिटल डिस्प्ले, जैसे फीचर्स देखने को मिलेगे। इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ, ऑन बोर्ड नेविगेशन, साउंड सिस्टम, रेडी टू राइड, कॉलिंग, LED लाइटिंग जैसे एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।

इस स्कूटर में सेफ्टी के लिए फ्रंट और रियर व्हील में ड्यूल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है। इस रेंज में बहुत ही कम स्कूटर है जिसमे ड्यूल डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है। इसमें 3 राइडिंग मोड आते है, इसमें इको, स्पोर्ट और टर्बो मोड़ शामिल है।

Also Read: 10,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, बैटरी पर मिलेगी 8 साल की वारंटी

Komaki LY इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल और ड्यूल बैटरी में उपलब्ध है। इसके सिगल बैटरी वेरिंट्स की एक्स शोरूम कीमत 96,968 रूपए थी, लेकिन अब यह 18,968 रूपए कम में मिल रहा है। इस स्कूटर को अब 78,000 रूपए में खरीद सकते हो। वही इसके ड्यूल बैटरी वेरिंट्स की एक्स शोरूम कीमत पहले 1,34,999 रूपए थी, लेकिन अब यह 21,000 रूपए कम में मिल रहा है। इस स्कूटर को अब 1,13,999 रूपए में खरीद सकते हो।

Also Read: 50 किमी चलेंगी 8 रूपए में Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त लुक के साथ कीमत भी कम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *