Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक 90 किमी की रेंज के साथ कीमत भी कम

आप भी कम कीमत में शानदार रेंज वाली Electric Bike खरीदना चाहते हो तो Komaki Bike एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में Komaki MX3 के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications, फीचर्स और कीमत के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

यह बाइक 3 कलर में उपलब्ध है। इसमें प्योर रेड, जेट ब्लैक और रॉयल ब्लू शामिल है। इस बाइक को फुल चार्ज करने पर 80-90 Km की रेंज मिलती है। इस बाइक को फुल चार्ज होने के लिए 5 घंटे का समय लगता है। मार्केट में Komaki Bike MX3 का मुकाबल Revolt RV400 से रहेगा।

Also Read: युवाओं के लिए लॉन्च हुई हाई स्पीड Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike, फुल चार्ज पर चलेगी 323 किमी

इस बाइक में BLDC हब मोटर लगी होती है, मोटर के साथ 62V 35AH लिथियम आयन बैटरी लगी होती है।

Komaki MX3
Komaki MX3, Image: Google

इस बाइक की कीमत की बात करे तो इस बाइक को 1,14,509 रूपए की एक्स-शोरूम कीमत में खरीद सकते है।

Also Read: 20,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Revolt RV400 Electric Bike पर, 150 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

Komaki MX3
Komaki MX3, Image: Google
  • अल्ट्रा ब्राइट फुल LED लाइटिंग सिस्टम
  • पार्किंग असिस्ट
  • ऑटो रिपेयर
  • मल्टीपल सेंसर
  • सेल्फ डायगनोसिस
  • वायरलेसली अपडेटेबल फीचरस
  • VIVID स्मार्ट डैश
  • ड्यूल डिस्क ब्रेक
  • कीफोब कीलेस एंट्र्री और कंट्रोल
  • राइडिंग मोड – Eco, Sports, Turbo
  • मोबाइल चार्जिंग पॉइंट
  • लॉक बाय रिमोट
  • टेलीस्कोपिक शॉकर
  • रिपेयर स्विच
  • एंटी थेफ्ट लॉक

Also Read: 20,000 रूपए का बम्पर डिस्काउंट ऑफर Revolt RV400 BRZ Electric Bike पर, जाने कीमत और रेंज

Motor TypeBLDC HUB MOTOR
Range80-90 km/charge
Tyre TypeTubeless
Wheels TypeAlloy
Battery Typelithium-ion
Charging Time5 Hr
Front BrakeDisc
Rear BrakeDisc

Also Read: 150Km चलेगी फुल चार्ज पर Kabira Mobility KM 4000 इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे गजब के फीचर्स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *