Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ते में ख़रीदे, फुल चार्ज पर चलेगा 120 किमी

आजकल मार्केट में हर दिन नए नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच हो रहे है। लोगो को समझ में नहीं आ रहा है कि कौन सा स्कूटर लेना चाहिए। कुछ स्कूटर की कीमत एक लाख रूपए से अधिक है तो कुछ की कीमत एक लाख रूपए से कम है। कुछ स्कूटर ऐसे भी है जिसमे कीमत अधिक होने पर भी बेहतर रेंज नहीं मिलती है।

आज हम एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जिसमे आपको बेहतर रेंज के साथ कीमत भी एक लाख रूपए से कम होने वाली है। इस आर्टिकल में Komaki Electric के Komaki XGT X One Electric Scooter के बारे में जानते है विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

यह स्कूटर 5 आकर्षक कलर में उपलब्ध है, इसमें रेड वेब, ब्लैक, वाइट, रेड और ग्रे शामिल है। यह स्कूटर 4 वेरिंट्स में उपलब्ध है। इस स्कूटर को बैटरी के आधार पर 4 वेरिंट्स में विभाजित किया गया है। इस स्कूटर के रेंज की बात करे तो इस स्कूटर में 50-120 किलोमीटर की रेंज मिलती है। स्कूटर में बैटरी के अनुसार अलग अलग रेंज देखने को मिलती है। इसमें बैटरी को फुल चार्ज होने में 5 घंटे लगते है।

Also Read: Ola और Ather से बेहतर है Pure EV Epluto 7G स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 151 किमी, कीमत भी कम

यह स्कूटर लिथियम और जेल बैटरी दोनों में उपलब्ध है जिसके कारण यह 120 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम है। बैटरी के साथ पावरफुल BLDC हब मोटर की जोड़ा गया है।

Also Read: मात्र 59640 रूपए में Hero Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर, 85 किमी की रेंज के साथ फीचर्स भी जबरदस्त

Komaki XGT X One Electric Scooter
Komaki XGT X One, Image: Google

इस स्कूटर में काफी शानदार फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें अल्ट्रा ब्राइट फुल LED लाइटिंग सिस्टम, पार्किंग असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, कीलेस एन्ट्री, मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, एंटी थेफ्ट अलर्ट, रिमोट लॉक, वायरलेस अपडेट फीचर्स जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। इसके अलावा इसमें कलर फुल डिस्प्ले और 18 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसमें 3 राइडिंग मोड इको, स्पोर्ट और टर्बो मिलते है।

इसमें फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक और टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिए गए है।

Also Read: बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चलाये Gemopai Ryder इलेक्ट्रिक स्कूटर, 120 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

Komaki XGT X One की कीमत एक्स शोरूम कीमत 47,617 रूपए से 78,920 रूपए तक जाती है।

VariantsEx-showroom Price
XGT X One(48V28AH GEL)
50-55 km/charge
 Rs. 47,400
XGT X One(51V27AH LIPO4)
60-65 km/charge
Rs. 66,598
XGT X One(51V33AH LIPO4)
85-100 km/charge
Rs. 73,628
XGT X One(ADVANCE LITHIUM TECHNOLOGY)
100-120 km/charge
Rs. 78,920

Also Read: Ola को टक्कर देगा  Pure Ev Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 201 किमी, कीमत भी बजट में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *