127 किमी रेंज के साथ जल्द लांच होगा Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर, 35 मिनट में होगा चार्ज

भारत में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमत के कारण मार्केट में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है। मार्केट में हर दिन नए नए इलेक्ट्रिक व्हीकल लांच हो रहे है। इसी कड़ी में एक नया Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच होगा जिसमे 127 किलोमीटर की शानदार रेंज मिलने वाली है।

इस स्कूटर में कम कीमत के साथ शानदार रेंज मिलने वाली है। इस आर्टिकल में Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, तो चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

इटली की स्कूटर निर्माता कंपनी Lambretta ने EICMA 2023 में अपने नए Elettra electric scooter concept को पेश किया है। यह स्कूटर कई एडवांस एलिमेंट के साथ नियो रेट्रो डिजाईन में पेश किया है। यह बिलकुल पुराने स्कूटर जैसा दिखता है।

इस स्कूटर के रेंज की बात करे तो इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी।

Also Read: कम बजट में ख़रीदे Ujaas eSpa LA Electric Scooter, फुल चार्ज पर चलेगा 60 किमी

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4.6 kwh की पावरफुल बैटरी देखने को मिल सकती है, बैटरी को फुल चार्ज करने पर 127 किलोमीटर की रेंज देखने को मिलेगी। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 110 kmph होगी। इस स्कूटर की बैटरी को फास्ट चार्जर से 80 प्रतिशत चार्ज होने में केवल 35 मिनट लगेंगे।

Also Read: Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को सस्ते में ख़रीदे, फुल चार्ज पर चलेगा 120 किमी

Lambretta Elettra Electric Scooter
Lambretta Elettra,, Image: Google

यह स्कूटर काफी शानदार फीचर्स से लैस होगा। इस स्कूटर में नियो रेट्रो डिजाईन दिया गया है। यह स्कूटर कांसेप्ट एक स्टील फ्रेम पर बनाया गया है। इस स्कूटर में फ्लैट फ्लोर बोर्ड मिलता है। इसमें लगी फ्लोटिंग सिंगल सीट रेट्रो डिजाईन को बढाती है। इस स्कूटर में डीआरएल के साथ हेक्सागोनल LED हेडलैंप देखने को मिलते है। वही इसके हैडलबार पर पॉपआउट ब्रेक लीवर मिलता है।

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में तीन राइडिंग मोड – इको, राइड और स्पोर्ट मिलते हैं। Lambretta Elettra इलेक्ट्रिक स्कूटर में 12 इंच के व्हील में ट्रेल-लिंक फ्रंट सस्पेंशन और एक लिंक्ड मोनोशॉक दिया गया है। 

Also Read: Ola और Ather से बेहतर है Pure EV Epluto 7G स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 151 किमी, कीमत भी कम

इलेक्ट्रिक स्कूटर की लॉन्च डेट को लेकर कंपनी की तरफ से इसकी लॉन्च डेट को लेकर खुलासा नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोर्ट के अनुसार भारतीय मार्केट में संभावित लॉन्च डेट जून 2024 तक हो सकता है। इस स्कूटर की कीमत को लेकर भी अभी तक कंपनी द्वारा कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन जानकारों के अनुसार इस स्कूटर की संभावित कीमत 80 हजार रूपए हो सकती है। 

Also Read: मात्र 59640 रूपए में Hero Flash इलेक्ट्रिक स्कूटर, 85 किमी की रेंज के साथ फीचर्स भी जबरदस्त

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *