सबसे सस्ती MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार, 230 Km चलेगी फुल चार्ज पर

आप भी सस्ती Electric Car खरीदना चाहते हो तो MG Motors की इलेक्ट्रिक कार एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में MG Comet EV के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने वाली है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय MG Comet की कीमत और अन्य Features के बारे में बात करेंगे ।

WhatsApp Group Join Now

यह एक इलेक्ट्रिक हैचबैक कार है यह 4 सीटर कार है जो कि 5 वेरिंट्स में उपलब्ध है। इसमें आपको पांच कलर आप्शन मिल जाते है। इस कार को फुल चार्ज करने पर  230 km की रेंज मिलती है, Comet EV की बैटरी को चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है।

MG Comet EV में 5 कलर आप्शन उपलब्ध है जो कार को प्रीमियम लुक देते है। यह कार 5 वेरिंट्स में आती है।

इस कार में 3 मोनो कलर है और दो दो ड्यूल-टोन कलर है।

  • Starry Black
  • Candy White
  • Aurora Silver
  • Apple Green with Starry Black roof 
  • Candy White with Starry Black roof

Also Read: 500 Km की रेंज के साथ Tata Harrier EV कार, एडवांस फीचर्स के साथ लुक भी जबरदस्त

इस कार की (ex-showroom) कीमत 6.99 लाख रूपए से लेकर 9.24 लाख रूपए तक जाती है।

VariantsEx-Showroom Price
Comet EV ExecutiveRs. 6.99 Lakh*
Comet EV ExciteRs. 7.98 Lakh*
Comet EV Excite FCRs. 8.34 Lakh*
Comet EV ExclusiveRs.  8.88 Lakh*
Comet EV Exclusive FCRs.  9.24 Lakh*
MG Comet EV On Road Price
MG Comet EV , Image: google

इस कार की कीमत 6.99 लाख रूपए से लेकर 9.24 लाख रूपए(ex-showroom) तक जाती है। इस कार की दिल्ली में On Road कीमत लगभग 8.24 लाख रूपए से शुरू होती है और टॉप मॉडल की ऑन रोड कीमत लगभग 10.81  लाख रूपए तक जाती है।

VariantsOn Road Price in Hyderabad
Comet EV ExecutiveRs. 8.24 Lakh *
Comet EV ExciteRs. 9.37 Lakh*
Comet EV Excite FCRs. 9.77 Lakh*
Comet EV ExclusiveRs. 10.40 Lakh*
Comet EV Exclusive FCRs. 10.81 Lakh*

Also Read: Tata Tiago EV कार 50 पैसे में चलेंगी 1Km, जबरदस्त फीचर्स वाली Best Selling कार

इस कार में बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलते है।

  • 10.25 इंच इनफोटेनमेंट डिस्प्ले और driver’s instrumentation
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • वायरलेस एंड्राइड ऑटो /एप्पल कार प्ले
  • कीलेस एन्ट्री
  • स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स
  • ड्यूल फ्रंट एयर बैग्स
  • ABS with EBD
  • रिवर्स पार्किंग कैमरा
  • प्रेशर मोनिटरिंग सिस्टम
  • रिवर्स पार्किंग सेंसर
  •  एलईडी लाइट बार्स
  • एलईडी टेल लाइट्स
  •  पावर विंडो
Max Power41.42bhp
Range230 km/charge
Battery Capacity17.3 kwh
Seating Capacity4
Charging Time7.5KW 3.5H(0-100%
Max Torque110Nm
Max Power41.42bhp
Fast ChargingYes

Also Read: 201 किलोमीटर चलेंगी फुल चार्ज पर Kabira Mobility KM 3000 इलेक्ट्रिक बाइक, शानदार फीचर्स के साथ दमदार लुक

MG Comet EV On Road Price
MG Comet EV Image: google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *