461 किमी चलेगी MG ZS EV कार फुल चार्ज पर, फीचर्स और लुक में सबसे बेस्ट

लोगो की इलेक्ट्रिक वाहनों में रूचि की देखते हुए सभी ऑटोमोबाइल कंपनी इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर जा रही है इसी को देखते हुए एमजी मोटर ने भी इलेक्ट्रिक कार को मार्केट में लाया है। आप भी Electric Car खरीदना चाहते हो तो MG Motor यह कार एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में MG ZS EV के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications और अन्य Features के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

यह कार 6 वेरिंट्स ZS EV Executive, ZS EV Excite Pro, ZS EV Exclusive Plus ,ZS EV Exclusive Plus DT,ZS EV Essence, ZS EV Essence DT में उपलब्ध है।

इस कार की (Ex-Showroom) कीमत 18.98 लाख रूपए से लेकर 25.20 लाख रूपए तक जाती है।

VariantsEx-Showroom Price
ZS EV Executive
461km . 50.3 kWh
Rs. 18.98 Lakh
ZS EV Excite Pro
461km . 50.3 kWh
Rs.  19.98 Lakh
ZS EV Exclusive Plus
461km . 50.3 kWh
Rs. 23.98 Lakh
ZS EV Exclusive Plus DT
461km . 50.3 kWh
Rs. 24.20 Lakh
ZS EV Essence
461km . 50.3 kWh
Rs.  24.98 Lakh
ZS EV Essence DT
461km . 50.3 kWh
Rs. 25.20 Lakh

Also Read: महिंद्रा की नयी इलेक्ट्रिक कार Mahindra XUV e8 मार्केट में मचाएंगी धूम, दमदार लुक के साथ मिलेगे कुछ हटके फीचर्स

MG ZS EV Price in Pune
MG ZS EV, Image: Google

Also Read: BYD Atto 3 इलेक्ट्रिक SUV कार चलेगी 521Km, धासु लुक के में सबसे खास फीचर्स

यह एक इलेक्ट्रिक SUV  कार है, जो कि 6 वेरिंट्स में उपलब्ध है इसमें आपको 4 कलर आप्शन मिल जाते है। इस कार को फुल चार्ज करने पर 461 Km की रेंज मिलती है। इस कार की बैटरी को चार्ज होने में ac-7.2kw(10-80%) चार्जर  से 8.5 से 9 घंटे का समय लगता है। इस कार में 448 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। मार्केट में इस कार का मुकाबला  BYD Atto 3, Hyundai Kona Electric  से रहेगा।

इस कार की 50.3 kwh बैटरी को फुल चार्ज करने पर 461 Km की रेंज मिलती है। यदि इलेक्ट्रिसिटी 6.5/units है तो 1 Km के लिए 71 पैसे चार्जिंग का खर्च आएगा। इस प्रकार 50 Km कार चलाने का खर्च 35.5 रूपए आएगा।

Also Read: Hyundai Kona Electric कार 28 रूपए में 50 Km चलेगी , फीचर्स और लुक भी जबरदस्त

MG ZS EV Price in Pune
MG ZS EV, Image: Google

इसमें 4 कलर आप्शन उपलब्ध है, जो कार को प्रीमियम लुक देते है। यह कार 5 वेरिंट्स में आती है।

  • Candy White
  • Starry Black
  • Colored Glaze Red
  • Aurora Silver

इस कार में 176PS की मोटर के साथ 50.3kWh का बैटरी पैक मिलता है, जो 461 Km की रेंज देने में सक्षम है। बैटरी को चार्ज होने में ac-7.2kw(10-80%) चार्जर  से 8.5 से 9 घंटे का समय लगता है और 50 kw फास्ट चार्जर से 1 घंटे का समय लगता है।

Also Read: 456 किमी की रेंज के साथ आई Mahindra XUV400 EV, शानदार रेंज के साथ गजब के फीचर्स

MG ZS EV Price in Pune
MG ZS EV, Image: Google
Max Power174.33bhp
Max Torque280Nm
Range 461 kms
Battery Capacity 50.3 kwh
Seating Capacity5
Charging Time8.5 To 9 Hours
Charging Time( Fast Charger)60 Mins
Boot Space448 Liters
Fast Charging Yes
  • 10.1 इंच टचस्क्रीन इनफोटेनमेंट सिस्टम
  • wireless Android Auto/Apple CarPlay
  • 7 इंच डिजिटल ड्राइवर्स डिस्प्ले
  • पैनोरमिक सनरूफ
  • आटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • पॉवरड ड्राइवर्स सीट
  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • क्रूज कंट्रोल
  • ABS with EBD
  • 6 एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी सेंसर
  • 360 डिग्री कैमरा
  • रियर पार्किंग असिस्ट
  • लेन चेंज असिस्ट
  • ऑटोनोमस ब्रैकिंग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *