मात्र 69093 रूपए में ख़रीदे Okinawa Lite इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 60 किमी

भारतीय मार्केट में कम कीमत वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर भी लांच हो रहे है। आप भी कम कीमत में Electric Scooter  खरीदना चाहते हो तो Okinawa Lite एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में Okinawa Lite Electric Scooter के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications, Features और Okinawa Lite Price के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

यह लाइट स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 6 कलर में उपलब्ध है, इसमें पर्ल वाइट, पर्ल ब्लू, सनराइज येलो, ग्लॉसी रेड, सी ग्रीन, मेटलिक ऑरेंज शामिल है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 60 Km की रेंज मिलती है, यह स्कूटर 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज होता है।

Also Read: 120 किलोमीटर चलेगी फुल चार्ज पर River Indie इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स और कीमत है खास

इस स्कूटर में लगी मोटर 250 वाट का पीक पॉवर जनरेट करती है इसकी टॉप स्पीड 25 kmph है। इस मोटर के साथ 1.25 kwh की लिथियम आयन बैटरी लगी होती है, जो फुल चार्ज पर 60 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

इस स्कूटर की मोटर पर 3 साल/ 30,000 किमी की वारंटी और बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी गई है।

Also Read: 100 किमी की रेंज के साथ Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, देखे कीमत और फीचर्स

Okinawa Lite Price

इस स्कूटर स्कूटर में एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है।

  • फ्रंट में हाइड्रॉलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन
  • रियर साइड में ड्यूल ट्यूब स्प्रिंग टाइप हाइड्रॉलिक शॉकर्स
  • फ्रंट में डिस्क ब्रेक्स
  • रियर में ड्रम ब्रेक्स
  • अलॉय व्हील्स ट्यूबलैस टायर्स 
  • कलर्ड डिजिटल मीटर
  • पिलियन फुटरेस्ट
  • पुश स्टार्ट ऑन/ऑफ
  • डेटाइम रनिंग लाइट्स 
  • मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट
  • क्लॉक
  • ईबीएस
  • पास स्विच

Also Read: सिंगल चार्ज में चलेगा 100 किमी Komaki Flora इलेक्ट्रिक स्कूटर, कई एडवांस फीचर्स के साथ कीमत भी कम

यह स्कूटर सिंगल वेरिंट्स में उपलब्ध है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की (ex-showroom) कीमत 69093 रूपए है।

Also Read: Vida V1 Pro स्कूटर 110 किमी चलेगा फुल चार्ज पर, फीचर्स भी जबरदस्त

Okinawa Lite Price
Motor Power (w)250
Charging Time4-5 Hr
Range60 km/charge
Tyre TypeTubeless
Battery1.25 kWh Lithium-ion
(Detachable Battery)
Top Speed25 km/Hr
Battery Warranty3 Years
Motor Warranty3 Yrs/30,000KMs (whichever is earlier)*
Motor TypeBLDC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *