195 Km की धाकड़ रेंज वाला Ola S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत भी इतनी आज ही घर ले जाओंगे

पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण आजकल लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे है अगर आप भी Electric Scooter  खरीदने के बारे में सोच रहे हो तो Ola की  S1 Pro एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में Ola  S1 Pro के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications और अन्य Features के बारे में विस्तार से बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल वेरिंट्स S1 Pro Gen 2 में उपलब्ध है। इस स्कूटर की दिल्ली में (ex-showroom) कीमत 1.30 लाख रूपए तक जाती है।

VariantsEx-Showroom Price
S1 Pro Gen 2 Rs. 1,29,999

यह स्कूटर 5 कलर और सिंगल वेरिंट्स में उपलब्ध है। इसमें स्टेलर ब्लू, मैट वाइट, मिडनाइट ब्लू , एमेंथिस्ट, जेटब्लैक शामिल है। इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 195 Km की दुरी तय करने में सक्षम है। ओला कंपनी का दावा है कि S1 Pro ईको मोड में 170 किमी और सामान्य मोड में 135 किमी की रेंज देती है। मार्केट में Ola S1 Pro का मुकाबला Hero Vida V1 Pro, Ather 450X, Simple One से रहेगा।

Also Read: Ather 450X Price in Delhi: 150 Km की रेंज 2024

Ola S1 Pro Price Delhi
Ola S1 Pro Price Delhi, Image: google

Ola S1 Pro में 8.5 kW की mid-drive IPM मोटर लगी होती है जो 11 kw का पीक पॉवर जनरेट करता है। यह स्कूटर 120 km/Hr की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस मोटर के साथ 4 kwh की lithium-ion बैटरी लगी होती है, जो 195 Km की रेंज देने में सक्षम है। इस स्कूटर को फुल चार्ज होने में 6.5 घंटे लगते है।

Also Read: Tata Tiago EV कार 50 पैसे में चलेंगी 1Km, जबरदस्त फीचर्स वाली Best Selling कार

इस स्कूटर में काफी एडवांस फीचर्स दिए गए है।

  • फ्रंट टेलिस्कोपिक सस्पेंशन
  • 7 इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • रियर मोनोशॉक सस्पेंशन
  • सीबीएस ब्रेकिंग सिस्टम
  • 12 इंच की अलॉय व्हील
  • एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप
  • टेललैंप और इंडिकेटर्स
  • एंटी थेफ्ट अलर्ट
  • जिओफेंसिंग
  • टेक माय होम लाइट
  • साइड स्टैंड अलर्ट
  • रिवर्स मोड
  • रिमोट बूट अनलॉक 
  • फ्रंट और रियर में डिस्क ब्रेक्स

Also Read: 160Km की रेंज के साथ Svitch Bike, चार्मिंग लुक में सबसे खास

Peak power11 kW
Motor TypeMid Drive IPM
Charging Time6.5 Hr
Battery4 kWh
Battery TypeLi-ion
Range195 km/charge
Kerb Weight125 Kg
Top Speed120 km/Hr
Tyre TypeTubeless
Ground Clearance165 mm
Fast ChargingYes
Ola S1 Pro Price Delhi
Ola S1 Pro Price Delhi, Image: google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *