10,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, बैटरी पर मिलेगी 8 साल की वारंटी

भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में कुछ कंपनियों ने अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल के कीमत में बढ़ोतरी की है। वही कुछ कंपनिया ऐसी भी है जो अपने प्रोडक्ट पर काफी बड़ा डिस्काउंट दे रही है। देश में सबसे ज्याद इलेक्ट्रिक स्कूटर बेचने वाली कंपनी Ola अपने प्रोडक्ट पर 10,000 रूपए तक डिस्काउंट दे रही है।

ओला अपने सबसे फेमस मॉडल Ola S1 X के सभी वेरिंट्स पर 10,000 रूपए तक डिस्काउंट दे रही है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे है तो इस समय आप ओला इलेक्ट्रिक के इन मॉडल पर डिस्काउंट प्राप्त कर सकते है। तो चलिए जानते है ओला ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलने वाले डिस्काउंट के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 वेरिंट्स में उपलब्ध है। ओला के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बेस वेरिंट्स की कीमत लांच के समय 79,999 रूपए थी। वही इसके टॉप वेरिंट्स को 1,09,999 रूपए कीमत में लांच किया गया था।

ओला का Ola S1 X (2kwh) वेरिंट्स 2 kwh बैटरी के साथ आता है, यह वेरिंट्स फुल चार्ज पर 95 किलोमीटर की रेंज देने सक्षम है। इसमें 6 Kw की पावरफुल मोटर लगी होती है, जो 95 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस वेरिंट्स को 79,999 रूपए की कीमत में लांच किया गया था, लेकिन इस पर 10,000 रूपए के डिस्काउंट के बाद 69,999 रूपए में खरीद सकते है।

Also Read: 50 किमी चलेंगी 8 रूपए में Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त लुक के साथ कीमत भी कम

ओला का Ola S1 X (3kwh) वेरिंट्स 3 kwh बैटरी के साथ आता है, यह वेरिंट्स फुल चार्ज पर 143 किलोमीटर की रेंज देने सक्षम है। इसमें 6 Kw की पावरफुल मोटर लगी होती है, जो 90 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस वेरिंट्स को 10,000 रूपए के डिस्काउंट के बाद 84,999 रूपए में खरीद सकते है।

Also Read: सबसे ज्यादा बिकने वाला Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर, 190Km की रेंज के साथ कीमत भी सबसे कम

ओला का Ola S1 X (4kwh) वेरिंट्स 4 kwh बैटरी के साथ आता है, यह वेरिंट्स फुल चार्ज पर 190 किलोमीटर की रेंज देने सक्षम है। इसमें 6 Kw की पावरफुल मोटर लगी होती है जो 90 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस वेरिंट्स को 1,09,999 रूपए की कीमत में लांच किया गया था, लेकिन इस पर 10,000 रूपए के डिस्काउंट के बाद 99,999 रूपए में खरीद सकते है।

Also Read: 110 Km चलेगा फुल चार्ज पर Hero Vida V1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर, गजब के फीचर्स के साथ कीमत भी कम

Ola S1 X Discount Offer
Ola S1 X, Image: Google

ओला का Ola S1 X (3kwh) वेरिंट्स 3 kwh बैटरी के साथ आता है, यह वेरिंट्स फुल चार्ज पर 151 किलोमीटर की रेंज देने सक्षम है। इसमें 6 Kw की पावरफुल मोटर लगी होती है जो 90 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। इस वेरिंट्स को 94,999 रूपए की कीमत में लांच किया गया था, लेकिन इस पर 10,000 रूपए के डिस्काउंट के बाद 84,999 रूपए में खरीद सकते है।

Also Read: TVS iQube ST इलेक्ट्रिक स्कूटर Ola को देता है टक्कर, 150 किमी चलेगा फुल चार्ज पर, कीमत भी कम

Ola S1 X के सभी वेरिंट्स पर कंपनी द्वारा 8 साल या 80,000 किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है। अगर इस पीरियड में बैटरी में किसी प्रकार की प्रॉब्लम आती है तो कंपनी द्वारा बैटरी को रिप्लेस करके दिया जायेगा।

Peak Power6 kW
Charging Time(Home Charger)7.4 Hr
Range95 – 190 km/charge
Tyre TypeTubeless
Battery2 Kwh, 3 Kwh, 4 Kwh
Battery Warranty8 Years or 80,000 Km
Battery TypeLithium -ion
Top Speed90-95 km/Hr

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *