Ola लायेगा आपकी बात को समझाने और खुद चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, AI तकनीक से लैस

भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में सबसे पहले अगर किसी इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी का नाम आता है, तो वह कंपनी Ola Electric है। यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाती है और ओला के स्कूटर भारत में सबसे ज्यादा बिकते है। यह कंपनी कम कीमत में ज्यादा फीचर्स देने के लिए जानी जाती है। इस कंपनी की सेल हर महीने अन्य कंपनियों की तुलना में ज्यादा होती है।

ओला कंपनी नया Ola Solo Electric Scooter लेकर आ रही है, जो अपने आप बैलेंस करके ख़ुद चल सकता है और खुद ही स्पीड पकड़ सकता है। ओला इस स्कूटर को आने वाले समय में भारतीय मार्केट में उतार सकती है, तो चलिए जानते है इस स्कूटर के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

 यह भारत का पहला ऑटोनॉमस इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके बनाया गया है। इस स्कूटर में LMAO9000 चिप का उपयोग किया गया है। यह स्कूटर नए एल्गोरिथम JU-GUARD पर बेस्ड है।

Also Read: 13,000 रूपए का इंस्टेंट कैशबेक मिल रहा है Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, कीमत भी कम

इस स्कूटर में LMAO9000 चिप का उपयोग किया गया है, इस कारण से यह आपकी बात समझ सकता है इसे आप जो कमांड दोंगे उसे वह समझ के पूरा करेगा। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में वॉइस एसिस्ट सपोर्ट भी दिया है जिससे यह  22 अलग-अलग भाषाओं में कम्युनिकेट कर सकता है।

Also Read: Ola को देता है टक्कर Bajaj Chetak Electric Scooter, 126 Km की रेंज के साथ कीमत भी बजट में

इस स्कूटर में विश्राम मोड दिया गया है, जिसके कारण यह बैटरी कम होने पर पास के हाइपर चार्जर को डिटेक्ट करेगा और खुद ही अपने को चार्ज कर लेगा। चार्जिंग के लिए किसी के कमांड की जररूत नहीं पड़ेगी।

Also Read: Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 21,000 रूपए की छूट, फुल चार्ज पर चलेगी 200 किमी

इस स्कूटर में Summon मोड दिया गया है, यदि आप किसी इमरजेंसी में आप कही फँस जाते हो तो आप ओला ऐप पर जाकर Summon मोड की मदद से आप पिक करने के लिए बुला सकते हो।

Also Read: 194 किमी दौड़ेगी सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में मचायेगी धूम, कीमत भी कम

Ola Solo Electric Scooter
Ola Solo, Image: Google

इस स्कूटर में Human मोड दिया गया है, जिसके कारण यह स्कूटर दूसरी गाडियों से और चाय वेंडर्स थोडी बहुत बातचीत भी करेगा और ट्रैफिक से निपटने में आपकी मदद करेगा। इस स्कूटर में फेस रिकग्निशन होने पर हेलमेट अनलॉक होंगा। इसके अलावा आपके के लिए यह स्कूटर सामान लेने के मार्केट भी जायेगा।

Ola इलेक्ट्रिक के CEO ने अपने “X” पर इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का विडियो शेयर किया है। जिसमे इस स्कूटर के सभी फीचर्स के बारे में बता गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *