221 किमी के साथ आई Orxa Mantis इलेक्ट्रिक बाइक, लुक और फीचर्स में सबसे खास

देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों के कारण लोगो की रूचि इलेक्ट्रिक वाहनों की ओर बढती जा रही है। आप भी Electric Bike खरीदना चाहते हो तो Orxa Mantis Bike एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में Orxa Mantis Electric Bike के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications, Features और Orxa Mantis Price in India के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

यह बाइक ब्लैक कलर और सिंगल वेरिंट्स में उपलब्ध है। इस बाइक को फुल चार्ज करने पर 221 Km की रेंज मिलती है। इस बाइक को फुल चार्ज होने के लिए 2.5 घंटे का समय लगता है। मार्केट में Orxa Mantis Electric Bike का मुकाबल Ultraviolette F7 से रहेगा।

Also Read: युवाओं के लिए लॉन्च हुई हाई स्पीड Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike, फुल चार्ज पर चलेगी 323 किमी

Orxa Mantis Price in India
Orxa Mantis, Image: Google

Orxa Mantis Electric Bike में liquid-cooled moto की मोटर लगी होती है, यह मोटर 20.5kW पीक पॉवर और 93Nm मैक्सिमम टार्क जेनरेट करती है, मोटर के साथ 8.9 kWh की Lithiun-ion बैटरी के साथ आती है। इसकी टॉप स्पीड 135kmph है।

यह बाइक 8.9 सेकंड में 0-100 kmph की रफ़्तार पकड़ लेती है। इस बाइक में बैटरी को 1.3kW चार्जर से (0-80 ) चार्ज होने में 5 घंटे का समय लगता है। वही 3.3kW फास्ट चार्जर से 2.30 घंटे का समय लगता है।

Also Read: 20,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Revolt RV400 Electric Bike पर, 150 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

Orxa Mantis Price in India
Orxa Mantis, Image: Google

यह एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक है, यह बाइक सिंगल वेरिंट्स में उपलब्ध है। इस बाइक की (ex-showroom) भारत में कीमत 3.60 लाख रूपए तक जाती है।

Also Read: Komaki MX3 इलेक्ट्रिक बाइक 90 किमी की रेंज के साथ कीमत भी कम

  • 5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • फ़ोन नोटीफिकेशन
  • नेविगेशन
  • साइड स्टैंड सेंसर
  • रिज़ेनरेटीव ब्रैकिंग
  • LED हेडलाइट
  • राइड बाय वायर टेक्नोलॉजी
  • फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क
  • रियर मोनो शॉक
  • फ्रंट डिस्क ब्रेक
  • रियर डिस्क ब्रेक

Also Read: 20,000 रूपए का बम्पर डिस्काउंट ऑफर Revolt RV400 BRZ Electric Bike पर, जाने कीमत और रेंज

Peak Power20.5 kW
Max Torque93 Nm
Charging Time5 Hr
Range221 km/charge
Battery Capacity8.9 kWh
Battery typeLithium-ion
Tyre TypeTubeless
Top Speed135 km/Hr
Ground Clearance180 mm
Kerb Weight182 Kg
Battery Warranty3 years or 30,000 km 
Vehicle Warranty3 years or 30,000 km 
Orxa Mantis Price in India
Orxa Mantis, Image: Google

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *