Ola को टक्कर देगा Pure Ev Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर चलेगा 201 किमी, कीमत भी बजट में

भारतीय इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल टू व्हीलर मार्केट में कई स्कूटर के विकल्प मौजूद है, लेकिन हम आज ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने जा रहे है जो इलेक्ट्रिक व्हीकल निर्माता कंपनी Pure Ev ने Pure Ev Epluto 7G Max इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किया है। वैसे तो भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल में बहुत सारे आप्शन है, लेकिन इस स्कूटर में शानदार रेंज मिलने वाली है।
इसी के साथ ही इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स के साथ इसकी कीमत भी आपके बजट में होने वाली है। इस आर्टिकल में Pure Ev इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है, तो चलिए जानते है इस स्कूटर के बारे में विस्तार से।
Pure Ev Epluto 7G Max Electric Scooter
यह स्कूटर 3 आर्कषक कलर में उपलब्ध है, इसमें ग्रे, वाइट और ब्लैक शामिल है। इस स्कूटर की खास बात इसमें मिलने वाली रेंज है। इस स्कूटर की रेंज की बात करे तो इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 201 किलोमीटर मिलती है। इस कीमत में 201 किलोमीटर की रेंज एक बेहतर आप्शन है।
Also Read: Kinetic Zoom स्कूटर फुल चार्ज में 100 Km चलेगी, 78,776 रु.में ख़रीदे जबरदस्त फीचर्स के साथ
Pure Ev Epluto 7G Max Electric Scooter Battery
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 Kw की पावरफुल BLDC मोटर लगी होती है, इस पावरफुल मोटर के कारण यह स्कूटर 63 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। मोटर के साथ 3.5 Kwh की लिथियम आयन बैटरी लगी होती है, इसकी बैटरी को फुल चार्ज करने पर 150-201 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Also Read: Kinetic E-Luna फुल चार्ज पर चलेगी 110 किमी, कीमत भी बजट में, देंखे फीचर्स

Pure Ev Epluto 7G Max Electric Scooter Features
इस स्कूटर में काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलते है। इसमें स्विफ्ट थ्रोटल रिस्पोंस, पार्किंग असिस्ट, हिलस्टार्ट असिस्ट, डाउनहिल असिस्ट, कोस्टिंग रीजनरेटिव टेक्नोलॉजी, रिवर्स मोड, स्मार्ट AI, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, CAN-बेस्ड चार्जर 7 माइक्रो कंट्रोलर, तीन अलग-अलग ड्राइविंग मोड्स जैसे कई फीचर्स मिलते हैं, जो की आपकी ड्राइविंग को सुरक्षा के साथ बेहतर बनाते हैं।
Also read: नए लुक के साथ 160 किमी की रेंज, 5 साल की वारंटी वाला Kick EV Smassh Electric Scooter
Pure Ev Epluto 7G Max Electric Scooter Price
Pure Ev स्कूटर की मार्केट में मिलने वाले 201 किलोमीटर की रेंज वाले स्कूटर की तुलना में कम होने वाली है। इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,14,999 रूपए है।