20,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Revolt RV400 Electric Bike पर, 150 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

भारत में समय समय पर ऑटोमोबाइल कंपनी अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट देती है। इस समय रिवोल्ट मोटर्स भी Revolt RV400 Electric Bike पर बम्पर डिस्काउंट ऑफर दे रही है। इस समय कंपनी द्वारा इस बाइक पर 20,000 का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस समय में कुछ ही कंपनी अपने प्रोडक्ट पर डिस्काउंट दे रही है।
यह इलेक्ट्रिक बाइक को कुछ ही महीने पहले लांच किया गया था। इस समय किसी कंपनी द्वारा दिए जाने वाला यह सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर है। इस बाइक में शानदार रेंज मिलने वाली है, इसके साथ ही इसमें एडवांस फीचर्स भी दिए गए है, तो चलिए जानते इस बाइक के बारे में विस्तार से।
Revolt RV400 Electric Bike
इस बाइक में 6 कलर ऑप्शन देखने को मिलते है, इसमें लाइटीनिंग येलो, ईक्लिप्स रेड, इंडिया ब्लू, स्टील्थ ब्लैक,मिस्ट ब्लैक और कॉस्मिक ब्लैक शामिल है। इस इलेक्ट्रिक बाइक के रेंज की बात करे तो इस बाइक को फुल चार्ज करने पर 80-150 किलोमीटर की रेंज मिलती है।
Also Read: 20,000 रूपए का बम्पर डिस्काउंट ऑफर Revolt RV400 BRZ Electric Bike पर, जाने कीमत और रेंज
Revolt RV400 Electric Bike Price & Discount Offer
Revolt RV400 बाइक की कीमत के बारे में बात करे तो इस बाइक की लांच के समय कीमत 1.55 लाख रूपए थी। लेकिन कम्पनी द्वारा इस समय बाइक पर 20,000 रूपए का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस बाइक की डिस्काउंट के बाद कीमत 1.35 लाख रूपए है। इस बाइक को बुक करने के लिए रिवोल्ट की ऑफिशियल वेबसाइट या डीलरशिप पर जा सकते हैं।
Also Read: 150Km चलेगी फुल चार्ज पर Kabira Mobility KM 4000 इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे गजब के फीचर्स
Revolt RV400 Electric Bike Battery & Motor
रिवोल्ट RV400 में 3 Kw की मिड-ड्राइव मोटर लगी होती है, जो 170nm पीक टॉर्क जनरेट करती है। इस मोटर को चलाने के लिए 3.24KWh की लिथियम-आयन बैटरी लगी होती है, जिसे फुल चार्ज करने पर 150 km रेंज मिलती है।
इस बाइक की बैटरी को (0-75%) चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है।
Also Read: धांसू लुक वाली दमदार Joy E-Bike Thunderbolt मार्केट में मचाएगी धूम, फुल चार्ज में चलेगी 110 किमी

Revolt RV400 Electric Bike Features
यह बाइक काफी एडवांस फीचर्स और ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक से लैस है। इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है, जिसमे आप बाइक की स्पीड, बैटरी लेवल, टेम्प्रेचर और राइडिंग मोड को देख सकते है। इसके अलावा बाइक में रियल टाइम इंफॉर्मेंशन, जियो फेंसिंग, बाइक लोकेटर, OTA अपडेट सपोर्ट जैसे फीचर शामिल हैं।
Also Read: युवाओं को पसंद आ रही है यह हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक, 140 Km की रेंज के साथ 105 Km/hr की स्पीड
इस बाइक में ओवल शेप की LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट्स, LED इंडीकेटर्स, DRLs टर्न सिंगल लैंप और लो बैटरी इंडिकेटर जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
इस बाइक में कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है। इस बाइक में फ्रंट और रियर व्हील में डिस्क ब्रेक दिय गए हैं। बाइक 17 इंच के व्हील दिय गए है।
इस बाइक में 4 साउंड ऑप्शन दिए हैं। जिसे आप अपनी पसंद के अनुसार सेलेक्ट कर सकते है और साउंड को म्यूट भी किया सकता है।