Ola को देता है टक्कर Simple Energy Electric Scooter, फुल चार्ज पर चलेगा 212 Km

हर दिन इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल मार्केट में नए नए इलेक्ट्रिक वाहन लांच हो रहे है। आप भी लम्बी रेंज वाला Electric Scooter  खरीदना चाहते हो तो Simple Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर एक अच्छा विकल्प हो सकता है। इस आर्टिकल में Simple Energy इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी मिलने वाली है।

इसमें आपको शानदार रेंज के साथ attractive लुक मिलने वाला है। इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण विषय Specifications और इसके Features के बारे में बात करेंगे।

WhatsApp Group Join Now

सिंपल एनर्जी कंपनी द्वारा दो इलेक्ट्रिक स्कूटर लांच किये गए है एक है Simple One और दूसरा इलेक्ट्रिक स्कूटर Simple Dot One है। सिंपल वन इलेक्ट्रिक स्कूटर में 212 km की रेंज मिलती है, तो सिंपल डॉट वन में 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Also Read: Ola को देते है टक्कर Hero Vida Electric Scooter, कम कीमत में फीचर्स भी जबरदस्त

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 4 कलर में उपलब्ध है। इसमें ब्रज़ेन्क्स, अजुर ब्लू, लाइटएक्स, ग्रेस वाइट शामिल है । इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 212 Km तक आसानी से चलाया जा सकता है। मार्केट में Simple One  का मुकाबला Ather 450X, Ola S1 Pro, TVS iQube ST से होगा।

Also Read: Komaki के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 200KM चलेगा, 80KM की टॉप स्पीड के साथ कीमत भी कम

इस Electric Scooters में 8.5 kW मोटर के साथ 5 kwh की lithium-ion बैटरी दी गई है, जिसके कारण 212 Km की रेंज मिलती है। इसकी मोटर 72Nm का मैक्सिमम टॉर्क जेनरेट करती है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 105 kmph है।

Also Read: Ola लायेगा आपकी बात को समझाने और खुद चलने वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर, AI तकनीक से लैस

Simple Energy Electric Scooter
Simple One, Image: google
  • नेविगेशन कंट्रोल
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • 7-इंच की टीएफटी स्क्रीन
  • ऑल एसलईडी लाइट्स
  • बूट लाइट
  • 30 लीटर की स्टोरेज 
  • इको, राइड, डैश और सोनिक 4 राइडिंग मोड्स
  • ओवर-द-एयर अपडेट

Also Read: 13,000 रूपए का इंस्टेंट कैशबेक मिल रहा है Gemopai Ryder SuperMax इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, कीमत भी कम

Simple Energy Electric Scooter
Simple One, Image: google
Charging Time1 Hr
Range212 km/charge
Tyre TypeTubeless
Battery5 kWh
Top Speed105 km/Hr
Motor TypePMSM

Also Read: Okinawa Lite Price: सबसे Best इलेक्ट्रिक स्कूटर 

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज की बात करे तो इस स्कूटर को फुल चार्ज करने पर 151 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इस स्कूटर में पावरफुल मोटर लगी होती है, जो 8.5 kw का पीक पॉवर जनरेट करती है। इस मोटर के साथ 3.7 kwh की बैटरी लगी होती है। इस स्कूटर की कीमत की बात करे तो इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,40,499 रूपए है।

VariantsEx-Showroom Price
Simple One
212 km/charge
Rs. 1,65,999
Simple Dot One
151 km/charge
Rs. 1,40,499

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *