युवाओं के लिए लॉन्च हुई हाई स्पीड Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike, फुल चार्ज पर चलेगी 323 किमी

बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप अल्ट्रावायलेट ऑटोमोटिव ने युवाओं के लिए हाई स्पीड Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike को लॉन्च किया है। इस बाइक का डिजाईन और हाई स्पीड युवाओं को काफी पसंद आ रहा है। यह बाइक F77 का अपग्रेड वर्जन है। इस बाइक को पुराने मॉडल की तुलना में ज्यादा पावरफुल, बेहतर रेंज और एडवांस फीचर्स के साथ लांच किया है।

अगर आप भी हाई स्पीड इलेक्ट्रिक बाइक लेने के बारे में सोच रहे है, तो यह बाइक आपके के लिए एक विकल्प हो सकता है, तो चलिए जानते इस इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में विस्तार से।

WhatsApp Group Join Now

इस बाइक की डिजाईन लगभग बेस मॉडल के समान ही है, लेकिन पॉवर और रेंज की बात करे तो यह बेस मॉडल की तुलना में काफी बेहतर देखने को मिलेगा। यह बाइक 7 कलर में उपलब्ध है। इसमें लाइटिंग ब्लू, एस्टेरॉयड ग्रे, टर्बो रेड, आफ्टरबर्नर येलो, प्लाज्मा रेड, स्टेल्थ ग्रे, कॉस्मिक ब्लैक, सुपरसोनिक सिल्वर और स्टेलर व्हाइट शामिल है।

यह बाइक 2 वेरिंट्स में उपलब्ध है। इस बाइक के रेंज की बात करे तो इसके स्टैण्डर्ड वेरिंट्स को फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर की मिलती है, वही इसके Recon वेरिंट्स को फुल चार्ज करने पर 323 किलोमीटर की मिलती है।

Also Read: 20,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Revolt RV400 Electric Bike पर, 150 किमी चलेगा फुल चार्ज पर

इस इलेक्ट्रिक बाइक में स्टैण्डर्ड वेरिंट्स में 7.1 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसे 27kW की पावरफुल मोटर के साथ जोड़ा गया है। इस वेरिंट्स को फुल चार्ज करने पर 212 किलोमीटर की रेंज मिलती है। Recon वेरिंट्स में 10.3 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसे 30 kW की पावरफुल मोटर के साथ जोड़ा गया है। Recon वेरिंट्स को फुल चार्ज करने पर 323 किलोमीटर की रेंज मिलती है। इसके साथ ही यह 155 Kmph की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।

Also Read: 20,000 रूपए का बम्पर डिस्काउंट ऑफर Revolt RV400 BRZ Electric Bike पर, जाने कीमत और रेंज

Ultraviolette F77 Mach 2 Electric Bike
Ultraviolette F77 Mach 2, Image: Google

इस बाइक में काफी एडवांस फीचर्स दिए गए है। इसमें 5-इंच का TFT डिजिटल क्लस्टर,बाइक ऑटो-डिमिंग लाइट्स, ABS, हिल होल्ड और डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स देखने को मिलते है। इस बाइक के Recon वेरिंट्स में में रीजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम में दस लेवल मिलते हैं और स्टैंडर्ड वेरिएंट में केवल तीन लेवल मिलते हैं।

इसमें 17 इंच के एलाय व्हील मिलते है और इसमें 41 mm USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक प्रीलोड एडजस्टेबल मोनो-शॉक मिलता है।

Also Read: 150Km चलेगी फुल चार्ज पर Kabira Mobility KM 4000 इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेंगे गजब के फीचर्स

Ultraviolette F77 Mach 2 दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है, इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 2.99 लाख रुपये और Recon वेरिंट्स की एक्स शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है। यह कीमत केवल शुरवाती 1000 ग्राहकों के लिए है। इस बाइक को आप 5000 रूपए में बुक कर सकते है।

Also Read: धांसू लुक वाली दमदार Joy E-Bike Thunderbolt मार्केट में मचाएगी धूम, फुल चार्ज में चलेगी 110 किमी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *