194 किमी दौड़ेगी सिंगल चार्ज में यह इलेक्ट्रिक स्कूटर, मार्केट में मचायेगी धूम, कीमत भी कम

भारतीय इलेक्ट्रिक मार्केट तेजी से बढ़ कर रहा है। हर दिन नयी नयी कंपनी भारतीय मार्केट में अपने व्हीकल को मार्केट में ला रही है। सभी कंपनी अपने व्हीकल को बेहतर रेंज और शानदार डिजाईन के साथ मार्केट में ला रही है।इसके अलावा कम कीमत में बेहतर रेंज देने की कोशिश करती है।
इसी कड़ी में वियतनाम की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी विनफास्ट ने भारतीय मार्केट में VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर को लाने की तैयारी कर ली है। यह स्कूटर भारतीय मार्केट में सस्ते कीमत पर लांच होगी, इसमें बेहतर रेंज के साथ ही काफी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के आने से मार्केट में Ola और Ather जैसी कंपनियों से सीधा मुकाबला रहेगा। चलिए जानते है इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में विस्तार से।
VinFast Klara S Range
Vinfast Klara S Electric Scooter में काफी पावरफुल बैटरी का उपयोग किया गया है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज के बारे में बात करें तो इसमें दमदार LPF बैटरी के कारण 194 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।
यह स्कूटर 7 कलर ब्लैक, रेड, वाइट, ब्लू, मैट ब्लैक, ग्रीन, मोस ग्रीन में उपलब्ध है।
Also Read: Okinawa iPraise Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर ने मार्केट में मचाई धूम, 137 किमी चलेगा फुल चार्ज पर
VinFast Klara S Battery
VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1.02 Kw की पावरफुल हब मोटर का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यह स्कूटर बेहतर परफॉरमेंस दे सके। इसी कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 80 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने सक्षम है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.5kWh LFP बैटरी देखने को मिलेगी। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का वजन 122 Kg है।
Also Read: 10,000 रूपए का बड़ा डिस्काउंट Ola इलेक्ट्रिक स्कूटर पर, बैटरी पर मिलेगी 8 साल की वारंटी

VinFast Klara S Features
VinFast Klara S इलेक्ट्रिक स्कूटर में शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी , एंटी थेफ्ट अलार्म सिस्टम, वाई-फाई कनेक्टिविटी, ऑन बोर्ड साउंड सिस्टम जैसे कई शानदार फीचर्स देखने को मिलते हैं। इस स्कूटर में फ्रंट व्हील 14 इंच के आते है यह 23-लीटर बूट स्पेस और डिस्क ब्रेक के साथ लैस है।
Also Read: 50 किमी चलेंगी 8 रूपए में Ather 450S इलेक्ट्रिक स्कूटर, जबरदस्त लुक के साथ कीमत भी कम
VinFast Klara S Price
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत के बारे में बात करे तो वियतनाम मार्केट में कीमत 35.000.000 VND है, जो भारत के 1.34 लाख रुपये के बराबर है।
Also Read: सबसे ज्यादा बिकने वाला Ola S1 X इलेक्ट्रिक स्कूटर, 190Km की रेंज के साथ कीमत भी सबसे कम