स्मार्टफोन बनाने वाली शाओमी की पहली Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार, 810 किमी दौड़ेगी सिंगल चार्ज में

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SU7 को 28 मार्च को लॉन्च कर दिया है। इस आर्टिकल में Xiaomi SU7 इलेक्ट्रिक कार और Xiaomi SU7 Price के बारे में विस्तार से जानेंगे। लोगो इस कार का काफी समय से इंतजार कर रहे थे। इस कार को एडवांस फीचर्स और शानदार परफॉर्मेंस के साथ लांच किया है।

शाओमी SU7 का मार्केट में मुकाबला Tesla और BYD कंपनियों से रहेगा। इस इलेक्ट्रिक कार की बुकिंग चीन में शुरू हो गई है। इस कार को ऐप के द्वारा बुक कर सकते है।

WhatsApp Group Join Now

Also Read: सबसे सस्ती MG Comet EV इलेक्ट्रिक कार, 230 Km चलेगी फुल चार्ज पर

शाओमी SU7 EV चार वेरिएंट एंट्री-लेवल वेरिएंट, प्रो वेरिएंट, मैक्स वेरिएंट और लिमिटेड फाउंडर एडिशन में उपलब्ध है। इस इलेक्ट्रिक SU7 की लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी, ऊंचाई 1,455 मिमी, व्हीलबेस 3,000 मिमी है। इस इलेक्ट्रिक 4 डोर कार में 19 इंच मिशेलिन एलॉय व्हील आते हैं।

इस इलेक्ट्रिक कार की रेंज की बात करें तो यह कार एक बार चार्ज करने पर 810 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है। इस कार के टॉप वेरिंट्स लिमिटेड फाउंडर एडिशन और मैक्स वेरिएंट की टॉप स्पीड 265 Km/Hr तक देखने को मिलेगी।

यह इलेक्ट्रिक कार 2.78 सेकंड में 0-100 Km/Hr की स्पीड पकड़ सकती है। इसके टॉप वेरिंट्स लिमिटेड फाउंडर एडिशन में ड्यूल मोटर और 4-व्हील ड्राइव पावरट्रेन से लैस है, जो 986 बीएचपी की पावर जेनरेट करता है। यह वेरिंट्स 1.98  सेकंड में 0-100 Km/Hr की स्पीड पकड़ सकती है।

Also Read: 500 Km की रेंज के साथ Tata Harrier EV कार, एडवांस फीचर्स के साथ लुक भी जबरदस्त

Xiaomi SU7 Price
Xiaomi SU7, Image: Google

शाओमी SU7 EV में दो बैटरी पैक आप्शन उपलब्ध है। इसके बेस वेरिंट्स में 73.6 kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 668 किमी की रेंज देने में सक्षम है। वही इसके टॉप वैरिंट्स में 101 kWh बैटरी पैक मिलता है,जो 800 किमी की रेंज देने में सक्षम है। यह कंपनी फ्यूचर में 150 kWh बैटरी पैक लॉन्च करने की भी उम्मीद है जो 1,200 किमी की रेंज देने में सक्षम होगी।

शाओमी SU7 EV इनोवेटिव आर्किटेक्चर के कारण अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। शाओमी SU7 E का 486V आर्किटेक्चर को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 350 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। वही 871V आर्किटेक्चर को सिर्फ 15 मिनट की चार्जिंग में 510 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है।

Also Read: Tata Tiago EV कार 50 पैसे में चलेंगी 1Km, जबरदस्त फीचर्स वाली Best Selling कार

यह कार 4 वेरिंट्स में आती है। शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार की कीमत 215,900 युआन से शुरू होती है। यह भारत में लगभग 24.90 लाख रुपये के बराबर होती है। इस शाओमी SU7 इलेक्ट्रिक कार की कीमत चीन में चलने वाले Tesla की कीमत से कम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *